Channel: Mk's Exemplum
Category: People & Blogs
Description: सभी को नमस्कार.... साथ ही सभी को तहे दिल से शुक्रिया मात्र 12 घण्टो की अल्पावधि मे अाप लोगों ने इसे दस लाख views दे कर नया कीर्तिमान स्थापित किया... बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद|| काफी सारे लोगों ने कमेन्ट्स मे इन हादसो मे चिन्ता व्यक्त की कि इन हादसो मे क्या किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु तो नहीं हुई या कितने जने घायल हुए इत्यादि || गणेश जी हमारे विघ्नहर्ता है और मुझे बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा हैं कि हमारे श्री गणेश भगवान की असीम कृपा से तीनो विडियो मे किसी भी भाई- बहन को किसी तरह की कोई गम्भीर चोट नही लगी है सभी पूरी तरह से सकुशल मंगल हैं मेरा सभी से निवेदन है कि हमे सभी धर्मो के रीति व उन्हे मनाने के रिवाज का सम्मान करना चाहिए ईश्वर ने हमे स्वस्थ्य शरीर व सविवेक दिया है जिसे इस्तेमाल कर हम इन हादसो से बच सकते हैं कभी कभी हम अतिउत्साह मे अनचाहे हादसो को आमन्त्रित कर देते हैं हमारे द्वारा की गई लापरवाही के लिए ईश्वर को दोषी ठहराना उचित नही है सभी अपने धार्मिक उत्सवो को उत्साह से मनाये ,स्वस्थ रहे व सावधानी रखे ताकि परिवार को कोई दुख न सहना पड़े सभी को पुनः धन्यवाद.